मतगणना की सारी तैयारियां पूरी, बाजार समिति में रहेगी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

प्रशासन ने चार जून को होने वाली मतगणना की पूरी कर ली है. सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफ की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 11:10 PM

गिरिडीह.

प्रशासन ने चार जून को होने वाली मतगणना की पूरी कर ली है. सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफ की. इस दौरान सभी को मतगणना दिवस को लेकर सभी को उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही गयी. ब्रीफिंग के दौरान डीइओ ने सभी को उनके प्रतिनियुक्ति स्थल की जानकारी दी. उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सभी अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करने पर जोर दिया. कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह अपने वरीय पदाधिकारियों को तत्काल सूचित करेंगें. उन्होंने सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अपने ड्यूटी स्थल पर अपने टीम के साथ ससमय प्रतिनियुक्ति रहेंगे. कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का मतगणना परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी लोग भयमुक्त होकर ईमानदारी से चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे.

दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

मतगणना केंद्र पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के मतगणना को लेकर सुरक्षा व विधि व्यवस्था-संधारण के लिए गिरिडीह के डीसी व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. पूरे शहरी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में ड्रॉप गेट व बैरियर लगाया गया है. यहां अलग-अलग दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. मतगणना को लेकर 50 से अधिक अधिकारियों व पुलिस पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग स्थानों पर की गयी है. सभी पदाधिकारी पुलिस बल के साथ सुबह से ही तैनात रहेंगे. इसके अलावा मतगणना की प्रक्रिया खत्म होने के बाद निकाले जाने वाले विजय जुलूस को लेकर भी सुरक्षा-व्यवस्था काफी दुरुस्त कर ली गयी है. पूरे शहर में अलग-अलग चौक-चौराहों पर बैरियर लगाकर नो इंट्री लगाया गया है. पूरे पचंबा इलाके में वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थान चिह्नित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version