गिरिडीह. भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश भर में चहुंमुखी विकास हुआ है. मोदी सरकार ने गुड गर्वेंनेंस, आधारभूत संरचना का विकास, गरीब कल्याण, युवा, किसान, महिलाओं के विकास सहित विकास के कई कार्य किये हैं. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं.
13 सौ स्टेशनों का हुआ आधुनिकीकरण : उन्होंने कहा कि महिलाओं को लखपति बनाने के लक्ष्य की दिशा में कार्य किये गये हैं. पूरे देश भर में 74 एयरपोर्ट बनाये गये. 13 सौ रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण हुआ. नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं. संकल्प पत्र में पेपर लीक मामले में कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. भ्रष्टाचार के मामले में कई लोग जेल में हैं. मोदी सरकार के कार्यकाल में इडी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख 10 हजार करोड़ की संपत्ति को अटेच किया है. कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है. मौके पर इनके अलावे आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, भाजपा के सदानंद राम, कामेश्वर पासवान, मनोज संगई आदि मौजूद थे.