सभी भ्रष्टाचारी एक हो गये हैं : अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चुनावी जनसभा को संबोधित करने गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के पेशम आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जनता उत्सुकता से इंतजार कर रही है.
मोदी को सुनने के लिए उमड़ेगी लाखों की भीड़
गिरिडीह. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा लोस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चुनावी जनसभा को संबोधित करने गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के पेशम आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जनता उत्सुकता से इंतजार कर रही है. कोडरमा के लोग प्रधानमंत्री का इंतजार आभार के साथ कर रहे हैं और नयी अपेक्षाओं के साथ भी. कोडरमा संसदीय क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री को सरिया रेल ओवरब्रिज, कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन पर आसनसोल और रांची के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, अमृत भारत स्टेशन के रूप में कोडरमा और हजारीबाग रेलवे स्टेशनों का विकास, कोडरमा के करमा में मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज, पीएम ऊषा के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपए का अनुदान आदि साैगातों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देगी. बिरनी के पेशम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था संबंधी बैठक के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने उक्त बातें कहीं. कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की हमारी आकांक्षा को हमारे नेतृत्व ने हमेशा प्रोत्साहित किया. केंद्र सरकार के लोक उपक्रमों के सीएसआर मद से हुए विकास कार्य इसका प्रमाण देते हैं. सीएसआर के माध्यम से कई कार्हय हुए. कोडरमा में राज्य की मतलबपरस्त गठबंधन सरकार की झूठ और लूट आधारित नीति के कारण पत्थर, ढिबरा और बालू का वैध कारोबार ठप है, जिसकी वजह से लोगों को तकलीफ हो रही है. हमारा प्रयास होगा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बने, जिससे इस क्षेत्र में रोजी रोजगार का वैकल्पिक रास्ता खुले. कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र आजादी के बाद से ही वामपंथी उग्रवाद यानि लाल आतंक से त्रस्त रहा है. पीएम श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सख्ती का परिणाम है कि अब जंगलों से लाल आतंक का खात्मा हुआ है. बड़ा खतरा यह है कि इन अराजक शक्तियों को सेना और आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले झामुमो, चपरासी के घर नोटों का पहाड़ रखने वाली भ्रष्ट कांग्रेस और बालू चोर को आगे बढ़ाकर झारखंड में शून्य हो चुकी अपनी राजनीति दुबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे राजद का समर्थन मिल रहा है. मतलब साफ है, सभी भ्रष्टाचारी एक हो गये हैं. दूसरी तरफ, आपके चौकीदार हैं जो आपको लूट से बचाने में लगे हैं, लुटेरों को पकड़ने और सजा दिलाने में लगे हैं. अब जनता ही तय करेगी कि कोडरमा को चोर चाहिए या चौकीदार चाहिए. कहा कि एकुजट हुआ कुनबा शोर मचाता है कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है और दूसरी तरफ जैसे ही मौका मिलता है तेलंगाना और कर्नाटक में ये लोग ओबीसी के आरक्षण में सेंधमारी कर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण दे देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है