Giridih News :जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
Giridih News :विभावि द्वारा सत्र 2022 व 2024 का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. इसमें जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज का परिणाम उत्कृष्ट रहा.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022 और 2024 का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. इसमें जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा. महाविद्यालय के शत-प्रतिशत प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे. 70 प्रतिशत प्रशिक्षु डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए. रितु लाला 83.43 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान, श्रेया द्विवेदी ने 83.36 प्रतिशत लाकर द्वितीय तथा जुग्गी कुमारी ने 83.07 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान पर रही. वहीं, गोपाल हर्षित ने 82.29 प्रतिशत व मीनाक्षी मंजुल ने 81.79 प्रतिशत अंक हासिल किया. छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कॉलेज के अनुशासित वातावरण व शिक्षकों का छात्र के प्रति समर्पण के साथ कुशल शिक्षण इसका बड़ा कारण है. कॉलेज का प्रदर्शन हमेशा काफी अच्छा रहता है. उन्होंने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई व भविष्य की शुभकामना दी. कॉलेज के अध्यक्ष अजय बगेड़िया व सचिव संगीता बगेड़िया, प्राध्यापिका वंदना चौरसिया, वीणा झा, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी, गुलफशान अख्तर, प्राध्यापक आर्गो चटर्जी, आनंद पांडेय, अरनब सामंता, मृत्युंजय मिश्रा, अरविंद कुमार, अशोक पटेल, पंकज गुच्छेत व अमित कुमार ने भी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है