आयोजन. 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम, दिलायी गयी शपथ
लोकसभा व विधानसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मिला सम्मान15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम हुआ. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों, बीएलओ, कर्मियों समेत अन्य को मतदान करने व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलायी गयी. बिना भेदभाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा नये मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड का वितरण तथा सैल्यूट टू बीएलओ अवार्ड कैंपेन के तहत जिला स्तर पर बीएलओ को सम्मानित करना रहा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन-2024 के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूक करता है. भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं. कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और मजबूत बनाने में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है. डीसी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत की लोकतांत्रिक परंपरा का हिस्सा बनने का आह्वान किया.लोकतंत्र में एक वोट का भी महत्व
डीसी ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में एक वोट की भी बड़ी भूमिका होती है. इसलिए सभी नागरिकों को अपने बहुमूल्य मताधिकार का प्रयोग पूरी जिम्मेदारी और निर्भीकता से करनी चाहिए. इसके अलावा श्जिरी लकड़ा ने निर्वाचन कार्य में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले सभी बीएलओ की सराहना की. उन्होंने मतदान कार्य प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका को अहम बताया. कहा कि बीएलओ ने पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ अपना कार्य किया, जिससे लोकसभा व विधानसभा का चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ दोहराया.
लोकतंत्र की विशालता व विविधता गर्व की बात
उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ ने कहा कि हमारे लोकतंत्र की विशालता और विविधता हमारे लिए गर्व की बात है. हमारे लोकतंत्र की गौरवशाली यात्रा में निर्वाचन आयोग की अहम भूमिका रही है. उन्होंने निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन प्रणाली में कार्यरत सभी कर्मियों की सराहना की. कहा कि ग्राउंड लेवल पर बीएलओ के द्वारा किए गये कार्यों से इस बार चुनाव में महिलाओं और युवाओं की प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है.युवा मतदाताओं के बीच वितरित किया गया इपिक कार्ड
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया गया. एनवीडी के माध्यम से युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण कर उन्हें मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. प्रतीक के रूप में रिंकू देवी, मुन्नी किस्कू, सुमिता देवी, सोनी कुमारी, आबिदा खातून, जयबुन निशा, सरस्वती देवी, सबाना परवीन, सीता हांसदा, सुमित्रा देवी, ममता कुमारी, रेणु देवी, शीला शर्मा, मोहिनी देवी, मीरा देवी, सरिता देवी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उपस्थित अधिकारियों ने सम्मानित किया. मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है