घायल के पिता ने आरोप लगाते हुए कि बताया है कि उनका बेटा घर से पैसे लेकर दुकान के लिए सामान लेने बाजार जा रहा था. इसी बीच रास्ते में कुछ युवकों ने इसे रुकवाया और इससे तंबाकू और शराब के लिए भी पैसे मांगने लगा. इसके बाद इसने मना कर दिया. इसके बाद उक्त लोग इसके साथ मारपीट करने लगे और इसके जेब में रखे कुछ रुपये और मोबाइल को भी निकल लिया और वहां से भाग गये. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसे देखा और मामले की जानकारी पचंबा थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पचंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी इसके परिजनों को दी. इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस की टीम को उक्त स्थल पर भेजा गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अभी फ़िलहाल घायल के परिजनों के द्वारा कोई भी लिखित शिकायत थाना में नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है