Giridih News: सड़क निर्माण में शर्तों की अनदेखी का आरोप, ईई को लिखा पत्र
Giridih News: ग्रामीणों ने इस संबंध में एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक अभियंता (ईई) पथ प्रमंडल विभाग गिरिडीह/कोडरमा को दिया है. आवेदन के कहा गया है कि बागोडीह-बराकर पथ वाया छतरबाद में वर्तमान सड़क पांच दशक पुरानी है. इस सड़क पर सरकार से दो-दो बार मिट्टी-मोरम का काम हुआ है.
सरिया प्रखंड क्षेत्र के बागोडीह-बराकर (वाया छतरबाद) सड़क निर्माण में संविदा शर्तों का अनुपालन नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक अभियंता (ईई) पथ प्रमंडल विभाग गिरिडीह/कोडरमा को दिया है. आवेदन के कहा गया है कि बागोडीह-बराकर पथ वाया छतरबाद में वर्तमान सड़क पांच दशक पुरानी है. इस सड़क पर सरकार से दो-दो बार मिट्टी-मोरम का काम हुआ है. इसके अतिरिक्त एक बार सड़क कालीकरण भी किया गया है. उक्त सड़क के नीचे से पाइपलाइन बिछायी गयी है. इससे पांच गांवों को जलापूर्ति होती है. इस सड़क की लंबाई लगभग छह किमी. संवेदक संविदा शर्तों की अनदेखी कर दूसरी जगह पर सड़क निर्माण करवा रहा है. इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है. ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से पुरानी सड़क पर नयी सड़क बनवाने की मांग की है, जिससे शांति बनी रही. पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग, एसडीएम सरिया, भू-अर्जन पदाधिकारी गिरिडीह तथा अंचल अधिकारी सरिया को दी है. आवेदन में पंससदस्य चंद्रिका सिंह, रामप्रसाद सिंह, रंजू कुमारी, सत्यनारायण सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं.
क्या कहते हैं कनीय अभियंता
पथ प्रमंडल विभाग के कनीय अभियंता आफताब आलम ने बताया कि संविदा के शर्तों को अनुसार काम हो रहा है. कुछ ग्रामीणों ने का कहना है कि पुरानी सड़क उनकी निजी जमीन पर है. रैयतों के विरोध पर सरकारी अमीन लाकर सर्वे का रास्ता निकाला गया. वर्तमान में सर्वे के रास्ते पर निर्माण कार्य हो रहा है. इस पर लोगों को एतराज नहीं होना चाहिए. सड़क निर्माण कार्य में लोगों से बेहतर सहयोग की अपेक्षा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है