नाबालिग बच्ची के अपहरण का आरोप
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप उसके पिता ने लगाया है.
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप उसके पिता ने लगाया है. छात्रा के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 31 मार्च की रात करीब आठ बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर के बगल में स्थित एक मिठाई दुकान में समोसा लाने के लिए गयी हुई थी. कुछ देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान हो गये. उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कुछ लोगों से पता चला की गांव के ही धनराज तुरी ने उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और अपने स्तर से एक बार फिर से पुत्री की खोजबीन शुरू की. चार दिनों में जब वह नहीं मिला तो शिकायत की. उसने धनराज तुरी, जितेंद्र तूरी, साधु तुरी, सुमा देवी व पचंबा थाना क्षेत्र के सुगासार निवासी प्रदीप तुरी को आरोपित किया गया. छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने भादवि 363/365/120 के तहत कांड (संख्या 132/24) दर्ज कर ली है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.