Giridih News: अवैध खनिज व बालू लदे वाहनों को छोड़ आम लोगों की जांच करने का आरोप, नाका पर हंगामा
Giridih News: लोगों का आरोप है कि चेकपोस्ट पर तैनात कर्मी सिर्फ आम लोगों के ही वाहन का जांच कर उसे परेशान करती है. जबकि इस पथ से पत्थर, बालू, माइका लोड वाहन दिनभर गुजरते हैं, लेकिन पुलिस इन वाहनों की जांच नहीं करती. कहा कि केवल आम लोगों के वाहनों की ही जांच और तलाशी ली जाती है. चेकपोस्ट से होकर खुलेआम अवैध खनिज पदार्थ लोड वाहनों का आवाजाही होती है.
गावां थाना मोड़ के पास बनाये गए चेकपोस्ट पर मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप है कि चेकपोस्ट पर तैनात कर्मी सिर्फ आम लोगों के ही वाहन का जांच कर उसे परेशान करती है. जबकि इस पथ से पत्थर, बालू, माइका लोड वाहन दिनभर गुजरते हैं, लेकिन पुलिस इन वाहनों की जांच नहीं करती. कहा कि केवल आम लोगों के वाहनों की ही जांच और तलाशी ली जाती है. चेकपोस्ट से होकर खुलेआम अवैध खनिज पदार्थ लोड वाहनों का आवाजाही होती है. लेकिन इन वाहनों का जांच और पकड़ा नहीं जाता. हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी महेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने 2-3 लोगों को अपने साथ थाना भी ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है