धनवार.
धनवार थाना क्षेत्र के मामाअहरी में आधी रात में एक घर में घुसकर बंदूक व चाकू की नोक पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. घटना सच्ची है या साजिश, इसे लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मामाअहरी की आशिया खातून ने धनवार थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके पति रेयाजुल अंसारी मंगलवार को समधी के घर गये थे. वह अपने पंद्रह साल के बेटे के साथ घर पर थी. रात में मां-बेटा दोनों अपने घर के छत पर सोये हुए थे. आधी रात को दो नकाबपोश पीछे से छत पर चढ़ गये. एक ने दोनों को पहले नींद से जगाया. फिर बेटे के माथे पर बंदूक तान दी. दूसरे ने उसके गर्दन में धारदार चाकू सटा दिया और मां व बेटे को हो-हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी दी.महिला ने आवेदन में बताया कि बंदूक तानने और चाकू दिखाने के दौरान बदमाशओं ने महिला से उसके पति के बारे में पूछा. पति के घर पर नहीं होने की जानकारी के बाद नकाबपोशों ने उसके घर लूटपाट करनी शुरू कर दी. महिला ने कहा कि मां व बेटों को बंधक बना नकाबपोशों ने उसके घर से 55 हजार नगदी के अलावा करीब तीन लाख रुपये के गहने लूट लिये. महिला ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह नकाबपोश दोनों व्यक्तियों को पहचानती है.
उसने दोनों को अपने आवेदन में नामजद भी किया है. बताया जा रहा है कि महिला ने जिन नकाबपोशों पर लूटपाट करने का आरोप लगाया है, उनके साथ कुछ माह पहले मारपीट हुई थी. घटना में आवेदिका के पति रेयाजुल अंसारी को धनवार पुलिस ने जेल भेज दिया था. अब उसका पति एक माह से बेल पर जेल से बाहर है. थाना प्रभारी नंदू पाल ने कहा कि जांच के बाद ही मामले के बारे में ठीक से जानकारी दी जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है