हैदराबाद की युवती के साथ यौन शोषण का आरोप

हैदराबाद की युवती के साथ यौन शोषण का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:03 PM

देवरी. शादी का प्रलोभन देकर हैदराबाद (तेलंगाना) की 19 वर्षीया युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में देवरी थाना में शिकायत की गयी है. पीड़िता की शिकायत पर देवरी थाना में कांड सं 20/24 के तहत देवरी थाना क्षेत्र के नेकपुरा गांव के युवक संदीप कुमार राय (28) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का बयान कलमबद्ध करवाने व मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.

साथ में रहने से कर दिया इनकार : आवेदन के अनुसार प्रार्थी हैदराबाद के खम्मम थाना की रहनेवाली है. देवरी का संदीप हैदराबाद के गंडी मेसमा में रहता था. उसके साथ युवती का तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते 17 मार्च को युवक ने मांग में सिंदूर डालकर व मंगल सूत्र पहनाकर विवाह कर लिया और शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया. 19 मार्च को घर में काम रहने की बात कह आरोपी युवक नेकपुरा आ गया. युवक ने मोबाइल पर बातचीत भी बंद कर दी. दूसरे नंबर व व्हाट्स एप्प तथा मैसेंजर पर संपर्क करने पर साथ रहने से इनकार कर दिया. बताया कि घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी. नेकपुरा आने पर आरोपी युवक हैदराबाद जाने को तैयार हो गया. हैदराबाद जाने के क्रम में सिकंदराबाद स्टेशन पर युवती को छोड़कर दूसरी ट्रेन से भाग निकला. इसके पूर्व मोबाइल से विवाह का फोटो डिलीट कर दिया. प्रार्थी दुबारा युवक के घर पहुंची तो घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मामले में युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version