खोरीमहुआ.
घोड़थंभा ओपी अंतर्गत एक विवाहिता ने कुछ लोगों पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए ओपी को एक आवेदन दिया है. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला घायल थी. देर रात ही इलाज कराया गया है. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. बता दें कि आवेदन में पीड़िता महिला ने कहा कि बीते रविवार की देर शाम में राशन का सामान लेने मोहल्ले की दुकान में गई थी. वापसी में सूनसान माहौल देखकर आरोपी कुर्बान अंसारी, अब्बास अंसारी और कलाम अंसारी ने उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही बेरहमी से मारपीट भी की. महिला ने कहा कि इस दौरान आरोपी उसकी हत्या भी करना चाहते थे. लेकिन, चालू रास्ता होने के कारण जान बचाकर वह किसी तरह वहां से जा सकी. जबकि दूसरे पक्ष के कलाम अंसारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसे नया रंग देने के लिए छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया गया है. हालांकि ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि महिला घायल थी. देर रात ही इलाज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है