मारपीट, छिनतई व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा पंचायत टू के रहने वाले मनोज कुमार ने गिरिडीह के एसपी व जमुआ थाना पुलिस को आवेदन देकर गांव के ही कुछ दबंगों पर मारपीट, छिनतई व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
गिरिडीह. जमुआ थाना क्षेत्र के बदडीहा पंचायत टू के रहने वाले मनोज कुमार ने गिरिडीह के एसपी व जमुआ थाना पुलिस को आवेदन देकर गांव के ही कुछ दबंगों पर मारपीट, छिनतई व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि, इस मामले को लेकर जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी आरोपी धमकी दे रहे हैं. आवेदन में मनोज कुमार ने कहा कि 31 मार्च को उसका गोतिया प्रमोद मिश्र उर्फ गद्दू, पंकज कुमार मिश्र, सौरभ कुमार मिश्र उर्फ गोलू समेत अन्य अज्ञात लोग हरवे हथियार के साथ उसकी हत्या करने की नीयत से घर के पास घात लगाकर बैठे हुए थे. उसके पहुंचने पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान प्रमोद मिश्र उर्फ गद्दू ने उनका बैग छीन लिया. इसमें उसका एलआईसी के तसीला गया 3.05 लाख रुपया था. उसके भैया विजय मिश्र व भाभी रेखा देवी बाहर निकली तो उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. कहा कि इस मामले में जमुआ थाना में कांड संख्या 126/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. लेकिन, अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अभियुक्त अब जान मारने की धमकी दे रहे हैं. कहा कि प्रमोद कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा चुका है और कई तरह के अवैध कारोबार भी करता है. उसने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है