देर रात घर में घुस मारपीट व घर ध्वस्त करने का आरो

बिरनी प्रखंड की चोंगाखार पंचायत अंतर्गत गुरहा निवासी स्व. द्वारिका महतो की पत्नी मुंद्रिका देवी ने कुछ ग्रामीणों पर घर में घुसकर मारपीट करने व घर ध्वस्त कर देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने भरकट्टा ओपी में एक आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:49 AM

बिरनी. बिरनी प्रखंड की चोंगाखार पंचायत अंतर्गत गुरहा निवासी स्व. द्वारिका महतो की पत्नी मुंद्रिका देवी ने कुछ ग्रामीणों पर घर में घुसकर मारपीट करने व घर ध्वस्त कर देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने भरकट्टा ओपी में एक आवेदन दिया है. ओपी प्रभारी के अनुसार सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्होंने शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिये जाने का दावा किया है.

जान मारने की दीस गयी धमकी : आवेदन के अनुसार गत रविवार की रात करीब साढ़े बारह बजे अपने घर में प्रार्थी बहू के साथ एक कमरे में व दूसरे कमरे में गोतनी के बेटा व बहू सो रहे थे. अचानक गांव के ही तोतो प्रसाद वर्मा, भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, टेकन महतो, रंजीत प्रसाद वर्मा समेत अन्य दस से बीस अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे और घर की दीवार को ध्वस्त करने लगे. दीवार टूटकर गिरने लगी, तो डर से घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकले तो आरोपियों को देखा. सभी पूछ रहे थे किसकी जमीन पर घर बनायी हो और मारपीट करने लगे. बंधक बनाकर सभ का मोबाइल छीन लिया. शोर करने पर जान मार देने की धमकी दी. पूरा घर तोड़ सभी आरोपी आराम से लूटकर भाग निकले. दस हजार नगदी व चांदी के जेवरात तथा बर्तन भी लूट ले गये.

ओपी में हो चुका था समझोता : प्रार्थी के अनुसार काफी देर के बाद गांव में जाकर हल्ला किया तो ग्रामीण जुटे. कहा कि तोतो प्रसाद वर्मा से जमीन विवाद चल रहा है. जिस जमीन पर वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं और जोत कोड़कर दखल कब्जा में पूर्वजों से है. जिस जमीन पर घर बना है, उस जमीन को तोतो प्रसाद वर्मा जबरन कब्जा कर जमीन को हड़पना चाहता है. इसी को लेकर तोतो वर्मा ने भरकट्टा ओपी में आवेदन भी दिया है. ओपी में दोनों पक्ष को शांति बनाये रखने व जमीन पर कोई कार्य नहीं करने को ले समझौता भी हुआ है. उसके बावजूद तोतो वर्मा ने रात में घर में सोये लोगों को बंधक बनाया व मारपीट कर घर को ध्वस्त कर दिया है.

आरोपियों ने कानून को हाथ में लिया है : ओपी प्रभारी

ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि लोगों ने घर को ध्वस्त कर कानून को हाथ में लिया है. ऐसा नहीं करना चाहिए. जांच चल रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version