Giridih News :विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण करने का आरोप

Giridih News :उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर परिसर की के लिए रखी गई शेष सरकारी जमीन का गांव के कुछ लोगों के सहयोग से अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 10:43 PM

जमुआ. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर परिसर की के लिए रखी गई शेष सरकारी जमीन का गांव के कुछ लोगों के सहयोग से अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. कहा है कि जमीन की घेराबंदी की जा रही है. इस संबंध में ग्रामीण धर्मेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, अमरेश वर्मा, विजय वर्मा, रंजीत कुमार, मुकेश वर्मा, बिपिन वर्मा , कोदो महतो, बालाराम वर्मा, महादेव महतो, सुजीत वर्मा, प्रमिला देवी, संजू कुमारी, प्रयाग महतो,अभिषेक वर्मा आदि ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने धर्मपुर की पूर्व मुखिया के पति चिंतामणि वर्मा, सोमर महतो, दशरथ महतो, बासो महतो, बुधन महतो व मूरत महतो पर जमीन की भूमि अतिक्रमण का आरोप लगायै है. कहा है कि जब वह सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करने की बात करते हैं, तो उक्त भी लोग धमकी देते हैं. कहा कि यदि जमीन की घेराबंदी हो जाती है, तो बच्चों को खेलकूद में परेशानी होगी.

क्या कहते हैं आरोपी : धर्मपुर की पूर्व मुखिया के पति चिंतामणि वर्मा ने कहा कि उक्त जमीन 1962 में जमुआ अंचल कार्यालय के माध्यम से भूदान यज्ञ कमेटी से उनके पिता टीपन महतो को मिली थी. उक्त जमीन का वह जोत-आबाद करते हैं. मुझे परेशान करने को लेकर मेरे विपक्षी एक साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version