Giridih News: सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने रोका कार्य

Giridih News: पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन के बिरनगड्डा से बगदहा वाया सिंहपुर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर जमकर बवाल किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया है. ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय अभियंता ने जांच कर निर्माण कार्य में सुधार का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:13 AM
an image

बताया जाता है कि मधुबन पंचायत अंतर्गत बिरनगड्डा से बगदहा तक वाया सिंहपुर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. विभागीय लापरवाही के कारण मनमाने ढंग से सड़क निर्माण किया जा रहा है. आरोप है कि जैसे-तैसे काम पूरा किया जा रहा है. इस बाबत दो दिन पहले ही सिंहपुर के ग्रामीणों ने कार्य में सुधार का आग्रह किया था. इसके बावजूद स्थित यथावत रही.

बाध्य होकर ग्रामीण को काम रोकना पड़ा

मंगलवार को बाध्य होकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. सड़क निर्माण में सुधार की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रांमीण दिन भर सड़क पर डटे रहे. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के कारण विभागीय अभियंता ने कार्यस्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच-पड़ताल हुई. इस दौरान कालीकरण की थिकनेस कम पायी गयी. जीएसबी की मात्रा भी कम मिली.

सड़क का किनारा तोड़ दुबारा बनाया जायेगा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के कारण काम जैसे-तैसे किया जा रहा है. घटिया गुणवत्ता के कारण सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है. हालांकि जांच-पड़ताल के बाद विभागीय अभियंता ने ग्रामीणों को शिकायत दूर कर दिये जाने का भरोसा दिया. सड़क किनारे खुदाई कर जीएसबी डालकर पुनः सड़क का निर्माण किया जायेगा. थिकनेस की शिकायत पर दुबारा कालीकरण का भरोसा दिया है. इस बाबत जेई मेघलाल महतो ने कहा कि सड़क खराब बनी है. सड़क किनारे तोड़कर फिर से बनाया जायेगा. कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version