अनियंत्रित होकर पलटा अल्टो कार, चार घायल

तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो संत मैरिज स्कूल के पहले तिसरी-गावां रोड स्थित बरगियातरी मोड़ के पास शनिवार शाम को तेज रफ्तार में जा रही अल्टो मारुति कार अनियंत्रित होकर चट्टान में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:26 PM

तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो संत मैरिज स्कूल के पहले तिसरी-गावां रोड स्थित बरगियातरी मोड़ के पास शनिवार शाम को तेज रफ्तार में जा रही अल्टो मारुति कार अनियंत्रित होकर चट्टान में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल वैदा पटना गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. तिसरी पुलिस ने सभी घायलों को तिसरी सीएचसी पहुंचाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्टो कार तिसरी की ओर से तेज रफ्तार में गावां की ओर जा रही थी. तभी पालमो मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर चट्टान में टकरा कर कई बार पलटी खा गयी. इसके कारण कार का शीशा चकनाचूर हो गया और कार क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं घटना के बाद कार में बैठे लोग मुख्य सड़क पर गिर पड़े. इस घटना में गावां प्रखंड के वैदा गांव के निवासी मनीष कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार और विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. मनीष, विशाल, राहुल और सचिन के सिर व शरीर में गंभीर रूप से चोटें आयी हैं.

लोग बनाते रहे वीडियो, तड़पते रहे घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग घटना व घायल लोगों का वीडियो बनाने लगे. सभी घायल काफी देर तक कराहते रहे. घटना की जानकारी मिलने पर तिसरी पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पहुंची और चारों घायलों को सीएचसी लेकर आयी. यहां सभी घायलों को प्राथमिक इलाज करने के उपरांत गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version