अमन साहु गैंग के सदस्यों ने गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार पर की थी फायरिंग की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार

शूटर शिवशंकर ने बताया कि देवघर में घटना को अंजाम देने से पहले रौशन सिंह ने इन्हें पैसे देने की बात नौ जुलाई को कही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2024 10:23 AM

गिरिडीह : गिरिडीह केंद्रीय कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया के परिवार पर देवघर में फायरिंग करने से पहले एटीएस ने गैंगस्टर अमन साहु गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एटीएस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि गिरिडीह जेल में बंद अमन साहु नियम विरुद्ध सुविधाएं चाह रहा था. जबकि जेल अधीक्षक सुविधाएं देने को तैयार नहीं थी. इस कारण जेल अधीक्षक के देवघर में रहनेवाले परिजनों पर गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग की योजना बनायी थी.

घटना को अंजाम देने से पहले ही एटीएस ने दबोचा

घटना को अंजाम देने से पहले ही एटीएस ने शूटर सहित गिरोह के चार बदमाशों को गुमला, रांची व रामगढ़ जिले में छापेमारी कर दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों में रौशन कुमार सिंह (देवनगर, पंडरा, रांची), अविनाश कुमार उर्फ घल्टू (पतरातू, रामगढ़), शिवशंकर कुमार सिंह (फ्रेंडस कालोनी, पंडरा, रांची) व अजय कुमार सिंह (सगरभंगा, तालझारी, साहिबगंज) शामिल है. गौतम अभी गिरफ्त से दूर है. उक्त लोग रांची जेल में बंद चंदन साव और मयंक सिंह के कहने पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. शूटर शिवशंकर ने बताया कि देवघर में घटना को अंजाम देने से पहले रौशन सिंह ने इन्हें पैसे देने की बात नौ जुलाई को कही थी. घटना को शिवशंकर के अलावा अजय कुमार ठाकुर व लातेहार के बालूमाथ निवासी गौतम यादव द्वारा अंजाम दिया जाना था. यह जानकारी एटीएस एसपी रिषभ झा ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी.

जेल अधीक्षक को क्या दी गयी थी धमकी :

अमन साहु गैंग के अपराधी मयंक सिंह के नाम पर गिरिडीह केंद्रीय कारा की अधीक्षक हिमानी प्रिया को जान से मारने की धमकी इंटरनेशनल कॉल कर व व्हाट्सएप मैसेज कर कई बार दी गयी थी. जेल के अंदर भ्रमण के दौरान अमन साहू ने खुद भी हिमानी प्रिया को धमकी दी थी. मयंक सिंह ने जेल अधीक्षक को फोन और मैसेज कर कहा था कि पुराने जेलर की तरह आप पर भी हमला होगा. पहले की तरह इस बार गोली निशाने से नहीं चूकेगी. इसके अलावा मयंक सिंह ने हिमानी के देवघर में रहनेवाले परिवार को भी क्षति पहुंचाने की धमकी दी थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमन वर्ष 2022 में भी गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद था. यहां रहते हुए वर्ष 2022 में गिरिडीह केंद्रीय कारा के तत्कालीन जेलर प्रमोद कुमार पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वह जेल के तत्कालीन पदाधिकारी अनिमेष कुमार चौधरी के वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तब हरसिंहरायडीह में उनकी गाड़ी पर फायरिंग करवाई थी. जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे.

Also Read:गिरिडीह : शाम में आएगी बारात, चोरों ने दिनदहाड़े लूटे 50 हजार कैश

Next Article

Exit mobile version