26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पना सोरेन के गढ़ में गरजे अमित शाह- गांडेय में मुनिया देवी को जिता दो, झारखंड में सरकार बदल जाएगी

Amit Shah in Kalpana Soren Constituency: अमित शाह ने गांडेय की जनता से अपील की कि आप मुनिया देवी को जिता दो, झारखंड में सरकार बदल जाएगी. जानें इसके मायने.

Amit Shah in Kalpana Soren Constituency: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के गढ़ में गुरुवार को अमित शाह खूब गरजे. उन्होंने सरकार बदलने का एक मंत्र गांडेय की जनता को दिया. कहा, ‘झारखंड में सरकार बदलने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है. गांडेय में किला ठोंक दो. मुनिया दीदी (मुनिया देवी) को जिता दो, झारखंड में सरकार अपने आप बदल जाएगी.’

भ्रष्टाचारियों को हथकड़ी लगाकर जेल भेजेंगे – अमित शाह

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अमित शाह खूब बोले. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. इतने नोट झारखंड के आम लोगों ने कभी देखे भी नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचारियों को एसआईटी बनाकर, उनकी जांच कराएंगे. दोषी लोगों को हथकड़ी लगाकर सबको जेल भेजेंगे.

झारखंड का विरोध करने वालों के साथ सरकार चला रहे हेमंत : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के लिए लंबे समय तक झारखंड के लोगों ने संघर्ष किया. झारखंड राज्य तब बना, जब केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी. उस समय झारखंड राज्य बनाने का जिन लोगों ने विरोध किया था, आज हेमंत सोरेन उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.

झारखंड के युवाओं को कमाने के लिए नहीं जाना होगा बाहर : अमित

अमित शाह ने आश्वासन दिया कि झारखंड के युवाओं को रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, बेंगलुरु, गुजरात और राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में जाना पड़ता है. कहा, ‘आप भाजपा की सरकार बनाओ, 5 साल में वह सरकार राज्य में इतने कल-कारखाने लगाएगी कि युवाओं को नौकरी करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा. वे अपनी युवा पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ अपने घर में रह सकेंगे.’

घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने झारखंड सरकार को घेरा

उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. कहा कि झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए खा गए. अमित शाह ने गांडेय की विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता कल्पना सोरेन से पूछा- कल्पना जी, आपके पति की नाक के नीचे आदिवासियों की आबादी घट रही है, घुसपैठिए बढ़ रहे हैं. फिर भी आपलोगों को आदिवासियों की नहीं, घुसपैठियों की चिंता है. अपने वोट बैंक की चिंता है.

भाजपा सरकार चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर निकालेगी – गृह मंत्री

अमित शाह ने झारखंड की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद चुन-चुनकर घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए समझते हैं कि उन्होंने भूमि हड़प लिए. अब उनका कुछ नहीं होगा. अमित शाह ने कहा कि ये लोग मुगालते में हैं. भाजपा की सरकार ऐसा कानून बनाएगी कि न तो घुसपैठिये दूसरी, तीसरी शादी कर पाएंगे, न आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने जिन जमीनों पर कब्जा कर लिया है, भाजपा की सरकार आदिवासी बहन-बेटियों को उस जमीन पर फिर से कब्जा दिलवाएगी.

‘राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी वापस नहीं ला पाएगी अनुच्छेद 370’

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे, लेकन मैं कहता हूं, ‘राहुल बाबा तो क्या, उनकी चौथी पीढ़ी भी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू नहीं कर पाएगी.’ अमित शाह ने कहा कि इनके (कांग्रेस के) राज में 10 साल तक आतंकवादी देश में आकर बम धमाके करते थे. ये लोग कुछ नहीं करते थे. आपने मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाया. मोदी जी ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया.

‘70 साल से राम मंदिर को अटका, भटका, लटका रही थी कांग्रेस’

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को लटका, अटका और भटका रही थी. मोदी सरकार ने 5 साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया, मंदिर का निर्माण करवाया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम का जयघोष भी किया. राहुल बाबा आज तक राम मंदिर के दर्शन करने नहीं गए. अमित शाह ने कहा कि 550 साल के बाद पहली बार रामलला ने अपनी दीपावली टेंट की बजाय मंदिर में मनायी.

मोदी जी ने देवघर को नया हवाई अड्डा दिया – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने देवघर का नया हवाई अड्डा बनवाया. देश भर से लोग यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं कि सहारा के पैसों का क्या हुआ? अमित शाह ने कहा- मैं हेमंत बाबू और राहुल गांधी से पूछता हूं कि जब सहारा का पैसा डूबा, उस समय सरकार किसकी थी? केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. यूपी में अखिलेश यादव की सरकार थी. आज कांग्रेस और अखिलेश के साथ हेमंत बाबू बैठे हैं. इस मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, ‘हेमंत सोरेन को जो करना है, करें. आज मैं कहता हूं कि सहारा में जिन लोगों का पैसा डूबा है- उनका एक-एक पैसा हम वापस कराएंगे.’

‘भाजपा सरकार युवाओं को देगी 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता’

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी पत्थर पर लकीर होती है. झारखंड की दीदियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे. दीपावली और रक्षा बंधन पर मोदी जी की ओर से 2 गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे. अमित शाह ने युवाओं से पूछा कि हेमंत सोरेन ने जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, मिला क्या? उन्होंने कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाओ, आपके खाते में हर महीने 2,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता आने लगेंगे. अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया, जिससे आम लोगों के जीवन में बदलाव आया.

Also Read

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी झारखंड को अपना एटीएम बनाना चाहते हैं, गिरिडीह में बोले अमित शाह

अमित शाह ने देवघर में प्रभारियों के साथ बनाई संताल जीतने की रणनीति

झारखंड चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मारी एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें