संसद में डॉ भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री की विवादित टिप्पणी का जिले में विरोध जारीझामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा- बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे
डॉ आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गयी टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो गयी है. इसलिए वह संसद में देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ आंबेडकर का अपमान करने का काम किया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि अमित शाह को सदन में माफी मांगना होगा नहीं तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा.इससे पूर्व झामुमो कार्यालय से एक जुलूस के शक्ल में झामुमो कार्यकर्ता जेपी चौक पर पहुंचें और केंद्रीय गृहमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर दिलीप मंडल, दिलीप रजक, तूफान, नसीम, नुनूराम किस्कू, रॉकी सिंह, किशुन सोरेन, कृष्ण मुरारी शर्मा, जाकिर हुसैन, मो. असदउल्लाह, नूर अहमद अंसारी, अनवर अंसारी, संतोष कंधवे, देवचरण दास, प्रमिला मेहरा, ज्योतिष शरण, मुमताज समीम गद्दी,अशोक राम, अभय सिंह, दारा हाजरा, अभिषेक शर्मा, शेखर यादव, आनंद मिश्रा, बृजमोहन, अनुभव सिंह, कमल दास, विनोद राय, जितेंद्र दास, सुरेंद्र तुरी, सुखदेव तुरी, किशन दास, अमर दास, मोहन दास, विष्णु यादव, राजू अंसारी, मजीद अंसारी, मुमताज अंसारी, लोकेश्वर यादव, मो चीना खान, कलाम, आरिफ, सलीम, मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद थे.
बेंगाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला
राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की डॉ आंबेडकर पर विवादित टिप्पणी का बेंगाबाद में भी विरोध हो रहा है. शुक्रवार को राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देश से माफी मांगने की मांग की. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला भी फूंका. मिथलेश्वर साव ने कहा देश बाबा साहब के संविधान से चल रहा है, अमित शाह अनर्गल बयानबाजी कर उनके विचारों को तार तार कर रहे हैं. मौके पर रघुनंदन प्रसाद यादव, देबु यादव, मो इदरिश, दिनेश यादव, बासुदेव यादव, हलीम अंसारी, दुलारचंद यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है