Loading election data...

झुंड से बिछड़े हाथी ने सरिया में मचाया उत्पात

झुंड से बिछुड़ा इकलौता हाथी रविवार की रात सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के चंद्रमारणी पहुंचा. हाथी ने कई किसानों की चहारदीवारी को तोड़कर खेत में लगी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:14 PM

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के चंद्रमारणी पहुंचा गजराज

चहारदीवारी तोड़ी, फसलों को रौंदा

सरिया.

झुंड से बिछुड़ा इकलौता हाथी रविवार की रात सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के चंद्रमारणी पहुंचा. हाथी ने कई किसानों की चहारदीवारी को तोड़कर खेत में लगी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथी गांव की गलियों में भी घुसा तथा लोगों के बगीचे में लगे फसलों को नष्ट किया. प्रभावित किसानों में चंद्रमारणी के शिवनारायण पांडेय, गुलाब मंडल व डालेश्वर प्रसाद की चहारदीवारी को कई जगह तोड़ दिया और खेत में लगी मकई, भिंडी की फसल को चटकर गया. केले के कई पौधों को भी नष्ट किया. इसके बाद हाथी पहाड़ी टोला पहुंचा, जहां मौर्य क्लब की चहारदीवारी व गेट तोड़ दिया. विजय प्रसाद, झारखंडी महतो की भी चहारदीवारी को हाथी ने तोड़ दिया. खेत में लगी मकई फसल को रौंद दिया.

सुबह में नुकसान की हुई जानकारी

हाथी के आने की जानकारी किसानों को सोमवार की सुबह हुई, जब वे अपने खेत पहुंचे. हाथी वर्तमान में कहां पर है, यह किसी को जानकारी नहीं है. इससे स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. मालूम रहे कि मई-जून महीने में हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहा था. झुंड को वन विभाग ने इस क्षेत्र से भगाया गया था. इसमें से एक हाथी बिछड़ कर सरिया क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा है. वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि सरिया क्षेत्र के जंगलों में झुंड से बिछुड़ा हाथी पिछले तीन-चार दिनों से भटक रहा है. कहा कि झुंड से बिछड़ा हाथी अधिक आक्रामक होता है. यदि स्थानीय लोगों को हाथी आने की जानकारी मिलती है, तो वन विभाग को फौरन सूचित करें. उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करें. लोग पूरी सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version