प्रचार वाहन चालक के साथ मारपीट मामले में केस
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह निवासी टेंपो चालक विश्वेश्वर पासवान के साथ हुई मारपीट मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टेंपो चालक ने पडरमनिया निवासी ढाबा मंडल व अशोक ठाकुर के खिलाफ मारपीट करने तथा प्रचार-प्रसार नहीं करने का आरोप लगाया है. बताया कि बिरनी बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता के […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह निवासी टेंपो चालक विश्वेश्वर पासवान के साथ हुई मारपीट मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टेंपो चालक ने पडरमनिया निवासी ढाबा मंडल व अशोक ठाकुर के खिलाफ मारपीट करने तथा प्रचार-प्रसार नहीं करने का आरोप लगाया है. बताया कि बिरनी बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता के निर्देश पर कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन करने के लिए वे क्षेत्र में टेंपो से प्रचार-प्रसार कर रहे थे. इस दौरान संबंधित लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.