ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन
गिरिडीह : ममतामयी साहित्य उर्मि की ओर से ऑनलाइन कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 26 कवि-कवयित्रियों ने स्वरचित कविता, गीत,गजल और मुक्तकों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने की कोशिश की. कवि सम्मेलन का विषय कोरोना और वैशाखी था. ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत महेश अमन की सरस्वती वंदना से हुई. वीडियो के […]
गिरिडीह : ममतामयी साहित्य उर्मि की ओर से ऑनलाइन कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 26 कवि-कवयित्रियों ने स्वरचित कविता, गीत,गजल और मुक्तकों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने की कोशिश की. कवि सम्मेलन का विषय कोरोना और वैशाखी था. ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत महेश अमन की सरस्वती वंदना से हुई. वीडियो के माध्यम से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शंखध्वनि की गयी. ममतामयी साहित्य उर्मि की अध्यक्ष डॉ ममता बनर्जी मंजरी के भाषण के साथ कवि सम्मेलन शुरू हुआ. शुभकामना संदेश मदन मोहन मिश्रा ने दिया. सम्मेलन में पुष्पा पांडेय, विवेक राज, रंजना वर्मा, मोइनुद्दीन शमसी, स्नेहप्रभा पांडेय, रूणा रश्मि, गीता चौबे, डॉ कविता विकास, हेमराज सिंह, डॉ. संगीता नाथ, गीता सिन्हा, दीपक वर्मा, डॉ. मनीला कुमारी, अरविंद कुमार, बिनोद कुमार सिंह, डॉ. अनुज कुमार, पंकज भूषण पाठक, डॉ. पूनम कुमारी, अमिताभ प्रियदर्शी, नवीन सिन्हा, राजेश पाठक, दिव्या शांडिल्य, पूनम प्रकाश सहाय आदि ने भाग लिया.