झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को दसवें दिन भी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. जिलाध्यक्ष देवंती देवी की अध्यक्षता में जिले भर की सेविका व सहायिका झंडा मैदान में धरना पर डटी हैं. धरना में मुख्य रूप से महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन व प्रदेश सलाहकार प्रयाग प्रसाद यादव उपस्थित रहीं. जिलाध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि जब तक हमारी आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में हमारी आठ सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. प्रदेश सलाहकार प्रयाग प्रसाद यादव ने कहा कि सभी सेविका व सहायिकाओं में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. सेविका व सहायिकाओं का मानदेय नहीं बढ़ता है तो विभाग का सारा काम ठप रहेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटका रहेगा. धरना को अंबिका बर्णवाल, नंदा सिंह, सुधा सिन्हा, सुगनी देवी, शव्यनी देवी, भारती देवी, सुनीता कुमारी, मंजूषा कुमारी, मीना यादव, मालती, बबिता कुमारी, मासो सिलोमणि, आशा किस्कू, पुतुल सोरेन, नसीमा खातून, शहला प्रवीण, वीणा सिन्हा, बसंती देवी, शांति देवी, किरण देवी, बबिता देवी वर्मा, लीलावती देवी, समीना खातून, यशोदा कुमारी, माला कुमारी आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है