Giridih News: 12 सूत्री मांगों को ले राहुल गांधी से मिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल
Giridih News: झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का एक शिष्टमंडल नयी दिल्ली स्थित लोकसभा हाउस में सांसद सह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 12 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-43-11-1024x473.jpeg)
संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह नयन ने बताया कि शिष्टमंडल में उनके अलावे राजेश सिंह, सूर्यमणि गायकवाड़, गीता देवी, पूनम पांडेय, गीतांजलि मौर्या, दत्ता देशमुख, रामसागर साह समेत 13 राष्ट्रीय स्तर के संघीय नेतागण शामिल थे. कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से वार्ता काफी संतोषजनक रही. इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ग्रेच्यूटी देने संबंधी गुजरात उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश लागू करवाने, सेवानिवृति के पश्चात पूर्ण पेंशन देने, पोषाहार सामग्री दर को वर्तमान बाजार दर के अनुसार निर्धारित करने, पोषण ट्रेकर में निर्बाध रूप से कार्य करने हेतु नया ब्रांडेड मोबाइल देने, प्रति लाभार्थी पोषाहार दर बढ़ाने की मांग पूरा करने हेतु केंद्र सरकार के संज्ञान में लाने के लिए अनुरोध किया गया. वहीं हेल्थ सेक्टर में कार्यरत स्वास्थ्य सहिया, सहिया दीदी, बीटीटी, एसटीटी, एनएचएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मी, सीएचओ आदि जो वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत हैं एवं बाल विकास परियोजना के संविदा अनुबंध कर्मियों को नियमित करने पर भी संतोषजनक वार्ता हुई. श्री नयन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने सभी मुख्य मांगों को जायज ठहराया और कहा कि इन मांगों को पूरा कराने हेतु अपने स्तर से अग्रेतर कार्य करेंगे. मौके पर नेता प्रतिपक्ष के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटले एवं सोलापुर के सांसद परिणिती शिंदे मौजूद थे. इधर नेता प्रतिपक्ष से सफल वार्ता पर प्रयाग यादव, देवंती देवी, रेखा मंडल, विरमा कुमारी, गुड़िया कुमारी, कौशल्या गोप, रेखा साहू, तेरेसा हेम्ब्रम, संजु देवी, गुड़िया देवी, राजेंद्र पंडित, माधुरी कुमारी, नंदा सिंह, विद्या देवी, सरवर खान, प्रदीप वर्मा, उर्मिला मंडल, प्रेमलता, अनीता बिरूआ, गौरी मिश्रा, जयप्रकाश पांडेय, गंदौरी राम, अनीता देवी, भवानी महतो, मधु कुमारी ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है