महिलाओं का आरोप. प्रखंड कार्यालय का लगा रहीं चक्कर, नहीं मिला रहा लाभ
जमुआ प्रखंड की कई महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है. इससे उनमें काफी आक्रोश है. जनवरी माह में 2500 रुपये महिलाओं के खाते में आने लगे तो वंचित महिलाएं घर का काम छोड़कर ब्लॉक का चक्कर लगाने लगी. इस दौरान शुक्रवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में सैकड़ों महिलाएं हाथ में आधार कार्ड, पासबुक व मंईयां योजना की ऑनलाइन कॉपी लेकर खड़ी थी. इस दौरान जिस महिला ने हंगामा भी किया. उन्होंने कर्मियों पर भेदभाव का आरोप भी लगाया.क्या कहती हैं महिलाएं
बाबू हम 30 किलोमीटर दूर से आएं हैं. घर में बच्चों को छोड़कर यहां आयी हूं. ब्लाक से मंईयां योजना की राशि मेरे खाते में आज तक क्यों नहीं गयी, यह बात कोई अधिकारी बताने को तैयार नही हैं.रीना देवी,
बघेयडीह
कई महिलाओं को अभी तक एक भी रुपया नहीं मिला है, जबकि एक ही परिवार के दो-तीन महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है. चार माह से वे ब्लॉक व पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा चुकी हैं.
बेबी देवी, बघेयडीह
कई बार प्रखंड कार्यालय आकर पता कर चुकी हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. ब्लॉक में दलाल किस्म के लोग खड़े रहते हैं. एक हजार रुपये देने पर लाभ मिलने की बात कही जाती है.
बसंती देवी, बीजोडीह
यह मंईयां योजना नहीं जिया लेनेवाली योजना है. चार माह से दौड़ रही हूं. कभी कहा जाता है कि लिंक नहीं है, तो कभी कहता है कि बैंक से आपका खाता आधार से नहीं जुड़ा है. क्या करुं समझ में नहीं आता.
अफसाना खातून, अदुवाडीह
महिलाओं की शिकायत मिली है : बीडीओ
जमुआ के बीडीओ अमलजी ने कहा कि महिलाओं से शिकायत मिली है. सर्वर डाउन रहने के कारण उनके आवेदन को चेक नहीं किया जा सका है. चेक करने के बाद ही मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलने के कारणों का पता चल सकेगा.महिलाओं को आपस में बांट रही सरकार : विधायक
विधायक डॉ मंजू कुमार ने कहा कि यह सरकार सिर्फ वोट लेने के नाम पर महिलाओं को दो भाग में बांट रही है. पूरे प्रदेश में झामुमो नेताओं का एक षड्यंत्र चल रहा है. इसमें चिह्नित कर महिलाओं को खाते में मंईयां योजना की राशि भेजी जा रही है. यह सरकार महिला विरोधी सरकार है. इनके बोलने का अंदाज अलग है, तो कार्य करने का अलग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है