Loading election data...

लचर बिजली आपूर्ति के खिलाफ फूटा गुस्सा, अधिकारी का फूंका पुतला

बिजली की लचर आपूर्ति के खिलाफ शुक्रवार की रात करीब एक बजे सदर प्रखंड के हरिचक गांव के लोगों का गुस्सा फूट गया. लोगों ने रात में ही बिजली विभाग के अधिकारी का पुतला दहन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:36 PM

गिरिडीह. बिजली की लचर आपूर्ति के खिलाफ शुक्रवार की रात करीब एक बजे सदर प्रखंड के हरिचक गांव के लोगों का गुस्सा फूट गया. लोगों ने रात में ही बिजली विभाग के अधिकारी का पुतला दहन किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. अगुआई माले नेत्री प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर व राजेश सिन्हा कर रहे थे. राजेश सिन्हा ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. रात में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को दिक्कत होती है. विभागीय अधिकारी लोगों का फोन रिसीव नहीं करते हैं. उपायुक्त को आवेदन देकर बिजली की समस्या का समाधान कराने की मांग की जायेगी. कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बिजली विभाग के अधिकारी के अधीन बिजली मिस्त्री हैं या नहीं या फिर अधिकारी जनता से झूठ बोलते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. बताया कि उक्त गांव में 12 घंटे से बिजली नहीं थी. विभाग के लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे. 12.15 बजे रात हरिचक गांव पहुंचें. प्रीति भास्कर व निशांत भास्कर ने पूरी समस्या से अवगत कराया. फोन करने के बाद भी जब कोई ध्यान नहीं दिया गया तो बाध्य होकर पुतला दहन करना पड़ा. जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो विभाग के कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. पुतला दहन में आकाश कुमार, आशीष कुमार, सुरेश सोनार, महेंद्र वर्मा, मनीष भारती, पूरन मरीक, पवन कुमार, संजय सोनार, बिनोद मरीक, शंकर कुमार, धीरज कुमार, प्रकाश वर्मा, शेखर कुमार, सोखी राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version