22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजी टू देने की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर जताया आक्रोश

रविवार को किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में झारखंड उच्च न्यायालय के पारित आदेश की अवहेलना करने को ले बेंगाबाद, गांडेय, सदर और तिसरी अंचल अधिकारी निशाने पर रहे.

किसान जनता पार्टी की बैठक में चार अंचल के सीओ निशाने पर

बेंगाबाद

. रविवार को किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में झारखंड उच्च न्यायालय के पारित आदेश की अवहेलना करने को ले बेंगाबाद, गांडेय, सदर और तिसरी अंचल अधिकारी निशाने पर रहे. मौके पर उक्त अंचल के सीओ के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. पार्टी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सत्तासीन झामुमो के संरक्षण में अधिकारी अहंकारी हो गये हैं. वह न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानते हैं. अभी तक पंजी टू देने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है, जबकि न्यायालय के आदेश पर गिरीडीह डीसी, उप समाहर्ता विधि शाखा, जिला जन सूचना शाखा से मार्च माह में ही सभी अंचलों को निर्देश दिया गया है. रजिस्टर टू उपलब्ध कराना तो दूर की बात इन अंचल के सीओ ने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि मांगी गयी रजिस्टर टू की प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए कितना शुल्क जमा करना होगा. बैठक में पार्टी से जुड़े किसानों को उत्तराधिकार दाखिल-खारिज करवा अपने मृत पूर्वज का जमीन अपने नाम से कराने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आसानी से किसान सम्मान निधि की राशि एवं कृषि ऋण मिल सके. बैठक में संरक्षक सुकुल नारायण देव, कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, महासचिव भागीरथ राय, नबी अंसारी, अर्जुन पंडित, कुंजल पंडित, उमर सिंह, रूबिन हेंब्रम, चिंतामणि सिंह, बैदून निशा, बासुदेव मरांडी, मुन्नी देवी, बहामुनी देवी, मो. इनामुल, मो. अजमुल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें