सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव निवासी फली यादव के पुत्र 35 वर्षीय संजय यादव ने सोमवार की रात पंखे से लटककर जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि सोमवार की देर शाम सार्वजनिक स्थल पर सरिया पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर संजय ने आत्महत्या की. बताया जाता है कि मृतक की पत्नी पूजा देवी ने आरक्षी अधीक्षक डॉ विमल कुमार को फोन कर पति के विरुद्ध मारने-पीटने की शिकायत की थी. सूचना मिलने के बाद सरिया पुलिस ने केसवारी चौक पर संजय यादव को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. मृतक के पिता फली यादव ने सरिया थाने में लिखित शिकायत कर कहा है कि पुलिस ने उसके बेटे की बेरहमी से केसवारी चौक पर पिटाई की. इस कारण ही उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया. इस बीच, केसवारी चौक पर संजय यादव को पुलिस द्वारा पीटे जाने की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी है. घटना का वीडियो फुटेज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस पिटाई जैसी घटना से साफ इंकार कर रही है.
संजय की पत्नी ने फोन कर आरक्षी अधीक्षक से की थी शिकायत
मृतक संजय यादव की पत्नी पूजा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीकर हमेशा उससे मारपीट किया करता था. सोमवार को भी किसी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान संजय ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना एसपी को दूरभाष पर मिली, तो उन्होंने सरिया पुलिस को जांच करने को कहा. सरिया थाना प्रभारी आलोक सिंह दलबल केसवारी पहुंचे और पीड़िता से घटना की जानकारी ली. पुलिस बल ने संजय यादव को केसवारी चौक पर पकड़ लिया. आरोप है कि इस दौरान जवानों ने संजय की बेरहमी से पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि सार्वजनिक स्थल पर पिटाई से क्षुब्ध संजय ने रात्रि में भोजन करने के बाद पंखे से फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली.
आरोपी पुलिस अधिकारी पर पिता ने की कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर के पास एकत्रित हो गये. लोगों ने बताया कि दंपती के बीच में अक्सर झगड़ा होता था. फली यादव ने सरिया थाना में की गयी लिखित शिकायत में आरोपी पुलिस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन की कॉपी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी दी गयी है.
थाना प्रभारी बोले : नहीं हुई मारपीट की घटना
इधर, मंगलवार की सुबह एसडीपीओ धनंजय राम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर भेजा. घटना को लेकर सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. सोमवार को पति द्वारा पत्नी की पिटाई की सूचना मिली थी. पूछताछ के लिए सरिया पुलिस पहुंची थी. मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है. वहीं सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है