Giridih News: रजिस्टर टू की प्रतिलिपि नहीं मिलने से नाराज रैयतों ने किया रोड जाम

Giridih News: गुरुवार को एक बार फिर से तिसरी प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसके बाद तिसरी ब्लॉक के सामने तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार सदल-बल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. सड़क करीब 20 मिनट तक जाम रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:57 PM

तिसरी अंचल के 32 मौजा के रैयतों को शुल्क जमा करने के 10 महीने बाद भी रजिस्टर टू की प्रतिलिपि नहीं मिलने से नाराज किसान जनता पार्टी के सदस्यों व रैयतों ने गुरुवार को एक बार फिर से तिसरी प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इसके बाद तिसरी ब्लॉक के सामने तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार सदल-बल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. सड़क करीब 20 मिनट तक जाम रही. इसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने बताया कि वह लगातार 15 दिनों तक अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और कुछ दिन पहले भी तिसरी-गिरिडीह मुख्य सड़क जाम किया था. उस समय अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान व रजिस्टर टू की प्रतिलिपि देने की बात कही थी. इसके बावजूद भी तिसरी अंचल ने रैयतों की मांगें. लाचार होकर उन्हें पुन: प्रदर्शन कर रोड जाम करना पड़ा. कहा कि हमलोग केवल रजिस्टर टू की प्रतिलिपि देने मांग कर रहे हैं और इसके लिए अंचल अधिकारी ने हम सभी लोगों से शुल्क भी जमा करवा लिया है. इसके बाद भी हम सभी को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि तिसरी अंचल के रजिस्टर टू से कई रैयतों का नाम हटा दिया गया है और कई रजिस्टर टू के पन्नों को छिपा दिया गया, जिससे रैयत परेशान रहे. वहीं सुधारने के नाम पर अंचल में पैसे की मांग की जाती है. अंचल कार्यालय में बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है.

ये थे उपस्थित

मौके पर किसान जनता पार्टी के विनोद बास्के, नीलम देवी, अकली हांसदा, पानो हेंब्रम, संझली किस्कू, हीरामनी बास्के, बड़की किस्कू, ललिया देवी, सरिता मरांडी, संतोष हांसदा, सुशील मुर्मू, मंजू सोरेन, बिसना मरांडी, हिरामन राय, मोहन राय, मुन्ना टुडू, रघु मुर्मू, बहादुर तुरी, दासो मुर्मू, सुनीता देवी, मुस्नी देवी, तेजनी देवी, तालो हेंब्रम, टेरेसा हेंब्रम, अनिल मुर्मू, सुमन टुडू, बड़की सोरेन, रिनू मुर्मू, संझाला मरांडी, बेदमिया देवी, छोटू हेंब्रम समेत काफी संख्या में रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version