Giridih News :वेतन रोकने पर नाराज शिक्षक संघ ने डीएसई से की मुलाकात
Giridih News :झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को प्रधान सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष मैनेजर प्रसाद सिंह की अगुआई में डीएसई से मुलाकात की.
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने शुक्रवार को प्रधान सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष मैनेजर प्रसाद सिंह की अगुआई में डीएसई से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें शीघ्र प्रोन्नति देने, उनका वेतन अकारण रोकने, विद्यालय में पोषाहार का चावल भेजने की व्यवस्था अपने स्तर से करने व शिक्षकों की अन्य समस्याओं के निराकरण पर मंत्रणा की. डीएसई ने कहा कि 25 जनवरी के बाद दावा आपत्ति का निदान करते हुए शिक्षकों को यथाशीघ्र प्रोन्नति दी जायेगी. शिष्टमंडल में रामकुमार देव, नितेश्वर सिन्हा, लालमोहन दास, राम निरंजन कुमार, सिकंदर मंडल, शिवेश कुमार, निर्मल सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है