मुखिया ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या से ना विभाग को और ना ही संवेदक को कोई मतलब है. इस कड़ाके की ठंड में भी पानी के लिए ग्रामीणों को पानी-पानी होना पड़ रहा है. बताया कि ग्रामीण नहाने से लेकर कपड़ा धोने तक की जरूरत के लिए एक ही तालाब पर आश्रित थे, पर जीर्णोद्धार कार्य के कारण ताला की मेढ़ को काटकर पानी बहा दिया गया है. इससे ग्रामीणों की समस्या और भी बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि इस योजना में बरती गयी अनियमितता का मामला पंचायत समिति की बैठक में भी दो बार उठाया गया. छह महीने पूर्व तत्कालीन बीडीओ को भी मामले से अवगत कराते हुए ग्रामीणों को योजना से लाभान्वित करने की मांग की गयी. अब तक इस दिशा में किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार के सांकेतिक धरना के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना देंगे. उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.
ये थे मौजूद
धरना में जीवाधान महतो, मनोज महतो, महरू महतो, संजय महतो, उमेश गिरी, बिशुन पंडित, मनोज कुमार, गुड़िया देवी, रूपा कुमारी, सुदामा देवी, सावित्री देवी, मनोज कुमार महतो, सोनाली कुमारी, रेखा देवी, रीना देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है