बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी बड़े ही उत्साह और शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अखाड़ा समितियों ने भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली. बगोदर- सरिया रोड स्थित संकटमोचन बड़ा अखाड़ा समिति ने शिवाजी की झांकी बनायी, जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक नागेंद्र महतो ने किया. कमेटी ने विधायक श्री महतो, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव समेत विभिन्न अन्य लोगों को पगड़ी देकर सम्मानित कमेटी सदस्यों को सम्मानित किया. बगोदर का पुराना अखाड़ा कमेटी ने प्रभु श्रीरामलला की झांकी बनायी. झंडा का मिलन बगोदर नेहरू स्मारक स्थल पर हुआ. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, कमेटी अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, उपाध्यक्ष समय सिंह, अर्जुन विश्वकर्मा, दीपक साव, पंकज बिंद, दिलीप बिंद, रूपेश कुमार गुप्ता, गोल्डन जायसवाल, निशांत कुमार, मनोज साव, विकास कुमार, विमल कुमार, मुकेश जायसवाल, मनोज साव, अमित जायसवाल, अमित कुमार, मंटू गुप्ता, राजू सिंह, दीपक जायसवाल आदि थे.
राम भक्तों के लिए शर्बत की व्यवस्था
बगोदर आने वाले रामनवमी जुलूस में शामिल राम भक्तों का अंजुमन कमेटी के सदस्यों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शीतल पेयजल और शर्बत-पानी की व्यवस्था भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

