अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू हिंद की बैठक, डॉ अंजर बने अध्यक्ष, प्रो मंजूर व जावेद बने सचिव

रविवार को शहर के सकीना होटल में अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू हिंद गिरिडीह की एक बैठक संरक्षक मुफ्ती मो सईद आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:02 PM
an image

रविवार को शहर के सकीना होटल में अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू हिंद गिरिडीह की एक बैठक संरक्षक मुफ्ती मो सईद आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी हाजी एकराम वारसी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से डॉ अंजर हुसैन को अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू हिंद गिरिडीह का जिलाअध्यक्ष व प्रो मंजूर आलम व जावेद आलम को सचिव मनोनीत किया गया. इसके अलावा मौलाना अशफाक सज्जाद सलफी, प्रो अब्दुल समद समदानी, मास्टर अख्तर व कैसर इमाम को उपाध्यक्ष, हाफिज अयूब, मौलाना लियाकत को उप सचिव मनोनीत किया गया. इसके अलावा फरहत जहां, कलीम गोहर, अशफाक अशरफी, शगुफ्ता कमर, मौलाना मो कमरुद्दीन निजामी, मौलाना कासिम, जफर कलीम को अलग-अलग पद पर मनोनीत किया गया. इनके अलावा वर्किंग कमेटी में अबुल वफा, मुईन शम्शी, शाजिया, मो इनाम, मो सईद सर्व सहमति से चुने गये. मौके पर मुफ्ती मो सईद आलम ने कहा कि कहा कि उर्दू के साथ आज जितनी नाइंसाफी हो रही है कभी नहीं हुई थी. उर्दू स्कूलों को बंद कर दिया जा रहा है, जुमे की छुट्टी खत्म कर दी गयी. उर्दू किताबें नहीं मिल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version