कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने किया नामांकन, ऐसा था माहौल

कोडरमा लोकसभा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन में बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए.

By Mithilesh Jha | May 2, 2024 3:23 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल कुमार : झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में नामांकन दाखिल किया. गुरुवार (2 मई) को गिरिडीह समाहरणालय पहुंचकर उन्होंने डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में शामिल हुए ये लोग

इस दौरान अन्नपूर्णा देवी के साथ मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अशोक उपाध्याय, मुकेश जालान समेत कई भाजपा नेता शमिल हुए.

सर्कस मैदान में चुनावी सभा को केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया

उधर, नामांकन के बाद शहर के सर्कस मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कर्मवीर सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल हुए. अन्नपूर्णा देवी के समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

Also Read : लोकसभा चुनाव : नामांकन से पहले भगवान के दरबार में अन्नपूर्णा देवी, पति को भी दी श्रद्धांजलि

कोडरमा लोकसभा सीट पर कब होगी वोटिंग?

कोडरमा लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. 26 अप्रैल को कोडरमा, चतरा और हजारीबाग लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हुई थी. इसके साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. भाजपा की उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने आज नामांकन किया है. राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर कई बार विधायक रह चुकीं अन्नपूर्णा देवी अब भाजपा में हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदला था और भाजपा के टिकट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

पीएम मोदी कैबिनेट में शिक्षा राज्यमंत्री हैं अन्नपूर्णा देवी

बड़े अंतर जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अन्नपूर्णा देवी को मंत्री बनाया गया. वह केंद्र में शिक्षा राज्यमंत्री हैं. वह लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में जो विकास कार्य किए हैं, उसको देखते हुए क्षेत्र की जनता एक बार फिर उनको जरूर मौका देगी. वह लोकसभा का चुनाव जीतेंगी और भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार केंद्र में सत्ता में आएगी.

Also Read : मोदी सरकार में देश आगे बढ़ रहा है : अन्नपूर्णा देवी

Also Read : अन्नपूर्णा देवी और कालीचरण सिंह के लिए प्रचार करेंगे योगी आदित्यनाथ के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य, गिरिडीह व चतरा में करेंगे सभा

Exit mobile version