20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंची : अन्नपूर्णा

केंद्रीय मंत्री व कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में उन्होंने श्री चौधरी के पक्ष में समर्थन की अपील की.

एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में अन्नपूर्णा देवी ने किया जनसंपर्क

गिरिडीह.

केंद्रीय मंत्री व कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में उन्होंने श्री चौधरी के पक्ष में समर्थन की अपील की. संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कीं. इसका लाभ गरीब-गुरबों को मिल रहा है. कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचायी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में देश व जनता के हित में कई अहम फैसले लिये गये. उन्होंने इंडिया गठबंधन की जमकर आलोचना की. कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. मंत्री के सचिव के नौकर के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि किस तरह झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अन्नपूर्णा देवी ने पचंबा, अरगाघाट, कोलडीहा समेत कई इलाकों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, नवीन सिन्हा, उषा कुमारी, संजू देवी, दीपक साहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें