देशहित में इंडिया गठबंधन ने कभी नहीं दिखाई एकजुटता, चोरी पकड़े जाने के डर से हुए गोलबंद : अन्नपूर्णा

कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने प्रचार अभियान के आखिरी दिन बगोदर व धनवार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र शांतिप्रिय और विकास पसंद करनेवाला इलाका है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:14 PM

प्रचार अभियान के आखिरी दिन अन्नपूर्णा देवी ने बगोदर व धनवार विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

18 गिरिडीह – 57. जनसंपर्क अभियान में शामिल भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह. कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने प्रचार अभियान के आखिरी दिन बगोदर व धनवार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र शांतिप्रिय और विकास पसंद करनेवाला इलाका है. कोडरमा यह भी मंजूर नहीं करेगा कि उनका प्रतिनिधि झारखंड को लगातार बेचते रहनेवाले का समर्थन करे तथा आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोप में जेल में बंद हो, जो कांग्रेसी राज्यसभा सांसद या प्रदेश के मंत्री के पीएस के नौकर के घर से नोटों की बरामदगी के बाद भी कुछ बोल नहीं पाता हो.

परस्पर विरोधी हुए एक संग: उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के जागरूक मतदाताओं को नारों और वादों में उलझने की बजाय काबिले गौर यह है कि देशहित के लगभग सभी मुद्दों पर भयंकर मतांतर और विरोधाभास रखनेवाले, परस्पर विरोधी विचारधारा वाले दल केवल मोदी को हटाने की मंशा से एकजुट क्यों हो गये हैं. जनता के लिए ये समझना मुश्किल नहीं कि मोदी की सख्ती की वजह से संसाधनों और जनता की गाढ़ी कमाई लूटनेवाले परेशान हैं.

बॉक्स

अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में भाजपाइयों का रोड शो

18 गिरिडीह – 58. रोड शो में शामिल भाजपाई

राजधनवार. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को धनवार के मनसाडीह से धनवार बाजार तक भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में रोड शो निकाला गया. रोड शो में पीएम मोदी और प्रत्याशी के समर्थन में नारा लगाते हुए लोगों से समर्थन की अपील की जा रही थी. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी का धनवार में महिलाओं ने गांधी चौक, थाना मोड़, उपरैली धनवार और बाजार में शिव मंदिर के पास स्वागत किया. बाद में प्रत्याशी ने बाजार के मुहल्लों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया और लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, सुनील अग्रवाल, पवन साव, सुनीता गुप्ता, उत्तम गुप्ता, शंभू बरनवाल, राजू पांडेय, रामचंद्र यादव, सोहन यादव, नीरज मोदी, राजेंद्र यादव,अशोक राय, नकुल राय, सुबोध कुमार राय, श्याम सिंह, अमर कुमार, भूपाल सिंह, संजय राणा, मधुसूदन सिंह, अधीर ओझा, उदय कुमार, रंजन सिंह, अनंत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version