चीन व इमरजेंसी का समर्थन करने वालों की जुबान पर लोकतंत्र व संविधान शोभा नहीं देता : अन्नपूर्णा
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आम चुनाव के इस दौर में संविधान पर समय-समय पर हमले करने वाला जमात संविधान को खतरे में बताकर तुष्टीकरण में लगा हुआ है.
जनसंपर्क अभियान के दौरान मौजूद भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी
गिरिडीह. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आम चुनाव के इस दौर में संविधान पर समय-समय पर हमले करने वाला जमात संविधान को खतरे में बताकर मुस्लिम तुष्टीकरण में लगा हुआ है. कोडरमा में तो संविधान और लोकतंत्र को सैद्धांतिक रूप से शत्रु मानने वाले और समय-समय पर इसे लहूलूहान करनेवाले लोग इसे बचाने की दुहाई देकर वोट मांग रहे हैं. कोडरमा की अमनपसंद जागरूक जनता इनके छल को समझती है और इनकी साजिश को नाकाम करते हुए इन्हें सबक सिखाएगी. उक्त बातें उन्होंने गिरिडीह के तुलसी भवन स्थित कोडरमा लोकसभा भाजपा के प्रधान चुनाव कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही. श्रीमती अन्नपूर्णा ने कहा कि अपनी हार सुनिश्चित देख भाजपा विरोधियों ने दो बातों का दुष्प्रचार शुरू कर दिया है. एक तो यह कि भाजपा देश का संविधान बदलना चाहती है और दूसरा भाजपा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को संविधान प्रदत्त आरक्षण समाप्त करना चाहती है. कहा कि दोनों ही बातें असत्य, भ्रामक और आधारहीन है. विरोधियों ने आजादी के बाद से अब तक कई बार अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि उन्हें देश के संविधान और लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है और समय-समय पर ये संविधान और लोकतंत्र को चोट पहुंचाते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाकपा माले का तो जन्म ही भारतीय संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ रक्तरंजित गतिविधियों से हुआ है. इनकी नीति और इनका सिद्धांत रूस और चीन से आयातित है. भाकपा माले के सिर्फ नाम में मात्र एक शब्द भारतीय है, इनका वाद आधा चीन (माओवादी) का है और आधा रूस का (लेनिनवादी). देश अब भी भूला नहीं है कि वामपंथियों ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में चीन का समर्थन किया था और 1975 में कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र को बंधक बनाकर लगायी गयी इमरजेंसी का समर्थन किया था. सबसे बड़ी बात यह है कि भाकपा माले ने भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ बंदूक उठाकर रक्तरंजित गतिविधियों की शुरुआत की थी. बाद में सत्ता का लोभ इन्हें मुख्यधारा की राजनीति में खींच लायी. कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण लोगों को आवास, शौचालय, रसोई गैस, मुफ्त अनाज, पेयजल, पांच लाख तक के मुफ्त इलाज, खेती किसानी के लिए आर्थिक सहायता, कारोबार के लिए मुद्रा और पीएम स्वनिधि लोन आदि सुविधाएं मिलने लगी हैं. उन्होंने गिरिडीह में चुनाव प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक से पहले नवलशाही चौक एवं जमुआ चौक पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.झारखंडधाम. अन्नपूर्णा देवी शनिवार को जमुआ में चौपाल में शामिल हुईं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा आमलोगों से करने की बात कही. केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया. मौके पर संजीत यादव, परमेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, बैजू यादव, महेंद्र यादव, दशरथ वर्मा, मुन्ना कुमार साहा, राजू यादव, मो फरीद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है