आरोपी बोकारो जिले के चंदनकियारी थाना अंतर्गत लाहरगोड्डा निवासी स्व. खातिर अंसारी का पुत्र सोबराती अंसारी है. पूछताछ के बाद आरोपी को सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया. इस कांड में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. चार को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. पकड़े गये आरोपी सोबराती का आपराधिक इतिहास रहा है.
उसके खिलाफ अलग-अलग थानाें में नौ मामले दर्ज हैं. इसकी जानकारी सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन व बिरनी के थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.कहां-कहां दर्ज है प्राथमिकी
सोबराती पर गिरडीह के निमियाघाट थाना में कांड संख्या (77/018) भादवि 394, धनबाद के महुदा थाना में यू/एस 25(1-बी) ए 26(आई) आर्म्स एक्ट, चंदनकियारी थाना में 15/017 धारा 25(1-बी) एए 26(आई) आर्म्स एक्ट, ईस्ट सिंहभूम के बोड़ाम थाना में जीआर-817/022 (एस) व जीआर 683/022 कान्विक्ट, सियालजोरी में 63/020 धारा 395,412 आइपीसी, पश्चिम बंगाल के झालदा थाना में 104/022, यू/एस 395/412/413 आइपीसी व 25 (आइबी) ए 35 आर्म्स एक्ट, पुरुलिया थाना में 191/024 धारा 395/397/412 आइपीसी व 25/35 आर्म्स एक्ट, कोडरमा के जयनगर थाना में 04/2025 धारा 331(6), 307/62 बीएनएस दर्ज हैं.घटना को अंजाम देने पहुंचा था आरोपी, माखमरगो से दबोचा गया
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के आदेशानुसार उनके नेतृत्व में किराना व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में जांच टीम गठित की गयी थी. जांच के दौरान सूचना मिली थी कि एक अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचा हुआ है.इसी के आधार पर तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से उक्त आरोपी को माखमरगो चौक से गिरफ्तार किया गया है. अपराधी ने व्यवसायी के घर डाका डालने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पकड़े गये आरोपी से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
मालूम रहे कि दो जनवरी की रात हुई डकैती में अपराधियों ने राजेश मोदी के घरवालों को रिवाल्वर व चाकू के भय पर बंधक बनाकर नगदी समेत 10 लाख रुपये के जेवरात ले गये थे.टीम में शामिल पुलिस अधिकारी : बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, पुलिस अवर निरीक्षक लालचंद महतो, देवानंद कुमार समेत बिरनी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है