केंद्र सरकार की साजिश का बदला बैलेट से लेना है :कल्पना
गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह मुफस्सिल के लेदा में गांडेय विस उपचुनाव के इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा आयोजित की गयी.
गिरिडीह. गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह मुफस्सिल के लेदा में गांडेय विस उपचुनाव के इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा आयोजित की गयी. मौके पर इंडिया गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. एक साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में बंद किया गया है. कहा कि केंद्र सरकार की साजिश का बदला बैलेट से लेना है.
सीएम चंपाई विकास की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे :
श्रीमती सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक हुए मतदान के चरणों से स्पष्ट है कि केंद्र से भाजपा की सरकार जा रही है. उन्होंने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का विस्तार से जिक्र किया. राज्य सरकार की विकास योजनाओं से विपक्ष को दर्द होने लगा. उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के पक्ष में समर्थन देने की अपील की. मौके पर राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन विकास की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा में गांडेय विस क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह मुफस्सिल की 15 पंचायतों को मिलाकर एक ब्लॉक की मांग रखी थी. निश्चित रूप से इसे मूर्त्त रूप दिया जायेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी संबोधित किया. मौके पर राज्य सभा सदस्य महुआ माजी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, शोभा यादव, मुमताज अंसारी, हरगौरी साव छक्कू, तेजलाल मंडल, जगत पासवान, मो. इनामुल, मो. फकरुद्दीन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है