14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों ने जगह-जगह मचाया उत्पात

होली के मौके पर जिले के कई इलाकों में असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की.

प्रतिनिधि, गिरिडीह

होली के मौके पर जिले के कई इलाकों में असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. इस दौरान कई स्थानों पर दो पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. इसमें कई लोग घायल हो गये. हालांकि, पुलिस ने सभी इलाकों में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवानों की तैनात कर दिया गया है. मंगलवार की शाम को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरगियाटेंगरी में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

माल्डा व पिहरा में दो पक्षों में झड़प

गावां. होली में लगभग सभी पंचायतों में जुलूस निकाला गया. संवेदनशील स्थलों में पुलिस बल की तैनात किया गया था. माल्डा में बाइक सवार युवकों के द्वारा अपशब्द कहे जाने पर दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये. एक पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करनेवालों को गिरफ्तार करने की मांग को ले माल्डा मस्जिद के पास मुख्य पथ को जाम कर दिया गया. देखते देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई. सूचना पर गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची व हुड़दंगियों को खदेड़ा. माल्डा चौक पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया. यहां स्थिति शांत है. इधर, पिहरा पूर्वी पंचायत से जुलूस लेकर जा रहे कुरवातरी गांव के लोगों को मानपुर मुहल्ले में एक पक्ष के कुछ लोगों ने रोककर हाथापाई की. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. थाना प्रभारी महेश चंद्र स्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों की पहचान की जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

चबूतरा पर शराब पीने का वीडियो बनाने पर संघर्ष, 14 लोग घायल

बेंगाबाद. होली के मौके पर सोमवार की रात ओझाडीह पंचायत के अरतोका गांव में सार्वजनिक चबूतरा पर शराब पी रहे युवकों का विरोध करते हुए वीडियो बनाने का मामला तूल पकड़ गया. देखते ही देखते गांव का माहौल भड़क गया. दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान लाठी-डंडा चला और पत्थरबाजी हुई. काफी देर तक गांव में अफरातफरी मची रही. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 14 लोग घायल हो गये. माहौल और खराब होने से पूर्व एसडीओ, एसडीपीओ विनोद रवानी, बीडीओ निशा कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह गांव पहुंचकर माहौल को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात भर प्रशासन की टीम गांव में कैंप कर माहौल को सामान्य करने में जुट रही. पूरा गांव पुलिस छावनी में बदल दिया गया. किसी को अनावश्यक घरों से बाहर निकलने पर भी प्रशासन सचेत था. सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

क्या है मामला

अरतोका गांव में सोमवार की शाम जोगीरा टीम गांव में भ्रमण कर रही थी. गाते-बजाते हुए टीम में शामिल सदस्य त्योहार का आनंद उठा रहे थे. इस दौरान कुछ युवक गांव के एक चबूतरे पर शराब पीने लगे. शराब पीते युवकों को देख आसपास के अन्य युवकों ने आपत्ति जतायी और वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाते देख शराब पी रहे युवकों ने मना किया. बात नहीं बनने पर दोनों पक्ष के युवक आपस में भिड़ गये. मारपीट की सूचना पर दोनों पक्ष से लोग वहां जमा हो गये और स्थिति हिंसक हो गयी. लाठी-डंडा के साथ पथराव भी हुआ.

ये हुए हैं घायल

घायलों में एक पक्ष से सुगिया बीबी, मो सरफुद्दीन, मो तौसीफ, धनराज मियां, कासिम मियां, मो हासिम, मो नसीम जबकि दूसरे पक्ष से पंसस देवकीनंदन यादव, मनोज यादव, तुलसी भोक्ता, रामचंद्र भोक्ता, अक्षय कुमार, परमानन महतो, और हरिहर भोक्ता शामिल हैं. सभी इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें सुगिया बीबी, मो सरफुद्दीन, मो नसीम , मनोज यादव, तुलसी भोक्ता, रामचंद्र भोक्ता व देवकीनंदन यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना.

दोनों पक्षों के 22 लोगो पर 107 की कार्रवाई

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गयी है. दोनों पक्षों ने आपस में सुलह करते हुए केस नहीं दर्ज करने की बात कही है. इधर, माहौल को खराब करने के मामले में विधि-व्यवस्था को देखते हुए दोनों पक्षों से 22 नामजद के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गयी है.

डीजे बजाने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

राजधनवार. धनवार के पचरुखी में सोमवार की देर रात डीजे बजाने तथा हुड़दंग मचाने को लेकर टोकने पर दो पक्षों के बीच आपस मे ही झड़प हो गयी. हुड़दंगियों ने दो लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूचना पर पहुंची धनवार थाना की पेट्रोलिंग पार्टी के वाहन पर भी एक पक्ष के कुछ शरारती तत्वों ने ईंट से हमला कर दिया. इससे वाहन का शीशा टूट गया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी नंदूपाल ने बताया कि इस संबंध में धनवार थाना में लगभग एक दर्जन को नामजद सहित दर्जनों अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. तीन को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें