असामाजिक तत्वों ने बनियाडीह पहाड़ी में लगायी आग

गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह पहाड़ी में सोमवार की शाम को असामाजिक तत्वों नेआग लगा दी. अगलगी की इस घटना में कई पौधे जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 11:29 PM

गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह पहाड़ी में सोमवार की शाम को असामाजिक तत्वों नेआग लगा दी. अगलगी की इस घटना में कई पौधे जलकर राख हो गये. पहाड़ी में लगी आग इतनी तेज थी कि एक किमी दूरी से लपट दिख रही थी. रात होने पर लोगों ने आग की लपट देखी. आग लगातार पहाड़ी पर फैलती जा रही है. बनियाडीह से गिरिडीह जाने के क्रम में कई लोग पहाड़ी पर लगे इस आग को देखने के लिए सड़क किनारे खड़े रहे. बनियाडीह पहाड़ी का यह इलाका एक ओर जोकटियाबाद, वहीं दूसरी ओर इसका अंबाटांड़ की तरफ जाता है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने सूखे पत्ते में आग लगायी गयी है. गर्मी व हवा के कारण आग पूरे पहाड़ में धीरे-धीरे फैल रही है. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का कोई प्रयास शुरू नहीं किया गया था.

कस्तूरबा विद्यालय परिसर की झाड़ी में लगी आग, बच्चियों व शिक्षिकाओं में अफरा-तफरी

बिरनी. बिरनी प्रखंड कार्यालय के बगल सिमराढाब में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में झाड़ी में बीते रविवार रात्रि करीब नौ बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद छात्राओं व शिक्षिकाओं में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें बहुत तेज थीं. बच्चियों ने विद्यालय के अंदर से ही शोर मचाना शुरू कर दिया. आग बुझाने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े. लपटें काफी तेज होने के कारण आग नहीं बुझायी जा सकीं. अग्निशामक वाहन के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. इस घटना में स्कूल को कोई क्षति नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version