एपीपी वीरेंद्र राय का पार्थिव शरीर पहुंचा बार एसोसिएशन, दी गयी श्रद्धांजलि
कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय के बड़े भाई वीरेंद्र राय का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह बार एसोसिएशन पहुंचा. इस दौरान स्व राय को श्रद्धांजलि देने के लिए अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
गिरिडीह. कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय के बड़े भाई वीरेंद्र राय का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह बार एसोसिएशन पहुंचा. इस दौरान स्व राय को श्रद्धांजलि देने के लिए अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शव के पहुंचते ही वकालत खाना में मातम पसर गया और कई अधिवक्ताओं की आंखें नम हो गयीं. बताया जाता है कि एपीपी वीरेंद्र राय प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह भी अपनी स्कूटी से कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान शहर के मधुबन वेजिस मोड़ के समीप एक ट्रक ने उनकी स्कूटी में ठोकर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया. बोकारो में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह उनके शव को अंतिम संस्कार से पहले बार एसोसिएशन लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा, अजीत सिंह, जयप्रकाश राय, दीपक कुमार सिन्हा, नित्यानंद प्रसाद, मनीष कुमार मंडल, रॉकी सिंह, संजीत सिंह पप्पू के अलावे कई लोग मौजूद थे.