झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य पद सृजन हेतु सभी जिला कार्यकारिणी, प्रमंडल कार्यकारिणी एवं राज्य कार्यकारिणी सहित राज्य के सभी पीजीटी शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक एवं प्लस टू विद्यालयों में नियुक्त लिपिकों से चरणबद्ध आंदोलन के लिए आह्वान पत्र जारी किया है. श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में गुणात्मक शिक्षा की सुनिश्चितता एवं सरकारी प्लस टू विद्यालयों के समुचित संचालन के लिए अनिवार्य है कि सभी प्लस टू विद्यालयों में नियमावली के अनुरुप प्राचार्य पद का सृजन तथा नियुक्ति हो. साथ ही संवर्गीय वरीयता को अक्षुण्ण रखते हुए राज्य में स्थित सभी सरकारी प्लस टू विद्यालयों के संचालन का दायित्व सुसंगत प्रावधानों के तहत वरीय संवर्ग के पीजीटी प्लस टू शिक्षक को दिया जाये. मौके पर संघ के गिरिडीह जिलाध्यक्ष विजय कुमार महतो, जिला सचिव ऋषिकांत सिन्हा, प्रवक्ता साह मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है