रात 10 बजे के बाद लाउस्पीकर नहीं बजाने की अपील

दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को नगर भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:26 PM

तैयारी. दुर्गापूजा को ले शांति समिति की बैठक, शांति व्यवस्था पर जोर,गिरिडीह. दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को नगर भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने की. बैठक में सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, डुमरी एसडीओ सहजाद प्रवेज मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखने तथा नियमानुसार लाउड स्पीकर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें. इस दौरान बैठक में गांडेय, ताराटांड़ और बेंगाबाद के भी शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कैसे बनी रहे, इसपर चर्चा की गयी. बैठक में आये समिति के लोगों ने बिजली की समस्या, तालाब व नदी में साफ़ सफ़ाई, सड़क जाम, पानी, जर्जर सड़क, डस्टबीन उपलब्ध कराने व पुलिस बल बढ़ाने की मांग की. इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति के लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका त्वरित निष्पादन करें. बैठक में नगर थाना प्रभारी सैलेश प्रसाद, मुफ़स्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार समेत गिरिडीह, गांडेय व बेंगाबाद के बीडीओ भी शामिल थे.

मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक

दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने की. बैठक में बिजली, पुलिस जवान की तैनाती, पानी, समय-समय पर गश्ती समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जायेगी.

दुर्गापूजा के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग

देवरी.

देवरी थाना इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देवरी थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा उत्सव मनाने व उपद्रव करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की गयी. शराब पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने पूजा कमेटी के सदस्यों को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के अवसर पर पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर की नियुक्ति जरूरी है. पहचान पत्र के साथ वॉलेंटियर नियुक्त करें. बैठक में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी, सब इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धोकल दास, जिला परिषद सदस्य विनय शर्मा, उसमान अंसारी, मुखिया लाला अशोक कुमार पूजा कमेटी के सदस्य बरजु हाजरा, मुरलीधर महतो, सुधीर राय, बासुदेव दास, छोटू साव, कैलाश राय, जयदेव राय, सज्जन तिवारी, अविनाश चंद्र राय, कपिलदेव राय, जमाल अंसारी, ललन खान, पुरषोत्तम चौधरी, केदार दास, उपेंद्र साव, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बालेश्वर राय, शंभू शरण सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, भीमलाल राणा आदि मौजूद थे.

राजधनवार में शांति समिति की बैठक

राजधनवार.

दूर्गापूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शुक्रवार को धनवार थाना परिसर में धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने किया. बैठक में मुख्य रूप से धनवार सीओ गुलजार अंजुम ने भाग लिया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. पदाधिकारियों ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने, वोलेंटियर की नियुक्ति करने, अग्निशामक यंत्र व लाईटिंग की व्यवस्था रखने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार बनाने सहित अन्य कई जरूरी चीजों को लेकर पूजा समितियों को निर्देश दिया तथा डीजे व शराब पर पूर्णरूप से प्रतिबंध की बात कही. कहा कि किसी तरह की अफवाह की सूचना मिलती है तो तत्काल प्रशासन को खबर करें. सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर करवाई की बात कही. कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इस क्रम में उपस्थित लोगों ने पूजा के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र की यातायात, रोड जाम, शराब, गंदगी आदि से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्या समाधान का आग्रह करते हुए कई सुझाव भी दिए. लोगों ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का भरोसा दिया. मौके पर रामेश्वर चौधरी, शंकर पासवान, भुनेश्वर साव, बालमुकुंद यादव, मो असगर इमाम, मो सजरूल अंसारी, मो सबदर अली, कृष्णदेव रजक, अर्जुन राय, विकेन्द्र साहू, किशोर निषाद, रतन रवानी, अजीत कुमार, उमेश दास, जितेंद रविदास, महेन्द्र यादव, अमित कुमार, महेंद्र स्वर्णकार, विजय कसेरा, विनय कुमार, विक्की पासवान, जितेंद्र दास, संजय साव, तुलसी पासवान, महेश रजक, राम रतन रवानी, शंभू रजक, मुजाहिद अंसारी आदि जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य सहित धनवार प्रखंड के विभिन्न गांवों से दोनों समुदाय के कई प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version