बकरीद को लेकर नगर थाना व डुमरी अनुमंडल में शांति समिति की बैठक
गिरिडीह. 17 जून को बकरीद शांतिपूर्वक मनाने के लिए नगर थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने की. बैठक में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में मुख्य रूप से हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की लोगों से अपील की गयी. बैठक में मौजूद विभिन्न हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. प्रमुख रूप से साफ-सफाई, पेयजल, बिजली आदि मुद्दों पर चर्चा की. नगर थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि बकरीद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. लगातार लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है. सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनायें. कहा कि किसी भी सूरत में अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. बैठक में संजीत सिंह पप्पू, इरशाद अहमद वारिश, सैफअली गुड्डू, मो. नवाब, मंगल सिंह, रितेश पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है