Giridih News: फ्लैग मार्च निकालकर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील

Giridih News: फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कर रहे थे. इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी. जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया और शहर की भौगोलिक स्थिति से रूबरू हुए, ताकि किसी अप्रिय घटना से तत्काल निपटा जा सके.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:27 PM

रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ)व जिला पुलिस बल ने शनिवार की शाम बड़ा चौक से फ्लैग मार्च निकाला. आपात स्थिति में दंगाइयों व पत्थरबाजों से निपटने के लिए रैफ की 106 बटालियन ने मार्च किया. नेतृत्व एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व बटालियन के डिप्टी कमांडेंट कर रहे थे. इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी. जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया और शहर की भौगोलिक स्थिति से रूबरू हुए, ताकि किसी अप्रिय घटना से तत्काल निपटा जा सके. मार्च में नगर थाना प्रभारी सैलेश प्रसाद, एसआई अमन कुमार, गोविंद साव व एनुल हक, एएसआई प्रमोद प्रसाद व अरविंद पाठक समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version