लापता बच्चे की खोजबीन में तेजी लाने की अपील

घोड़थंभा ओपी में माले नेता कयूम अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने ओपी प्रभारी से मुलाकात की. माले नेता ने बताया कि बच्चे के लापता हुए करीब बीस दिन गुजर गए हैं और पुलिस की लगातार खोजबीन और खोजी कुत्ते से भी जांच पड़ताल नाकाफी साबित हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:51 PM

घोड़थंभा ओपी में माले नेता कयूम अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने ओपी प्रभारी से मुलाकात की. माले नेता ने बताया कि बच्चे के लापता हुए करीब बीस दिन गुजर गए हैं और पुलिस की लगातार खोजबीन और खोजी कुत्ते से भी जांच पड़ताल नाकाफी साबित हो चुका है. अब पुलिस को युद्ध स्तर पर खोजबीन कर बच्चे का पता लगाया जाना चाहिए. जबकि ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि लापता बच्चे को लेकर हर स्तर पर खोजबीन जारी है. जल्द ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा.

बता दें कि बीते 26 जून को ओपी क्षेत्र के दासेडीह गांव से पन्द्रह वर्षीय प्रेम कुमार यादव पिता रंजीत यादव अपने घर से अचानक लापता हो गया था. उसकी मां संगीता देवी ने आवेदन देकर खोजबीन की मांग की थी. इसके बाद पुलिस द्वारा गांव समेत पूरे क्षेत्र में खोजबीन की गयी. लेकिन अबतक कहीं कुछ पता नहीं चला है.

क्या कहते हैं ओपी प्रभारी

ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि लापता बच्चे की फोटो समेत पूरी जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार भेजी गयी है. पुलिस अपना काम जिम्मेदारीपूर्वक कर रही है. हर स्तर पर बच्चे की खोजबीन जारी है. जल्द ही बच्चे का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version