Giridih News :पेंशन से वंचित आवेदकों ने बेंगाबाद सीओ को घेरा,
Giridih News : पेंशन का आवेदन देने के आठ माह बाद भी स्वीकृति नहीं मिलने से क्षुब्ध जरूआडीह पंचायत के आवेदकों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचीं सीओ प्रियंका प्रियदर्शी को घेर लिया.
Giridih News : पेंशन का आवेदन देने के आठ माह बाद भी स्वीकृति नहीं मिलने से क्षुब्ध जरूआडीह पंचायत के आवेदकों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचीं सीओ प्रियंका प्रियदर्शी को घेर लिया.
Giridih News : पेंशन का आवेदन देने के आठ माह बाद भी स्वीकृति नहीं मिलने से क्षुब्ध जरूआडीह पंचायत के आवेदकों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचीं सीओ प्रियंका प्रियदर्शी को घेर लिया. आवेदकों ने सीओ से आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने के बाद सरकार आपके द्वार में आवेदन लेने के उद्देश्य के बारे में जानकारी मांगी. कहा जब आवेदन देने के आठ माह बीत जाने के बाद भी कोई पहल अधिकारी नहीं करते हैं तो फिर इस तरह के आयोजन मे आवेदन लेकर जनता को बेवकूफ क्यों बनाया जा रहा है. आवेदकों के भडके रूख से सीओ को खासी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि मामला प्रखंड कार्यालय से संबंधित था लेकिन बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ के पहुंचने के बाद आवेदकों ने जोरदार विरोध किया. हालांकि सूझबूझ का परिचय देते हुए सीओ ने आवेदकों को समझाने का कार्य की और बताया कि मामला उसके संज्ञान में नहीं था. क्योंकि मामला प्रखंड कार्यालय से जुड़ा हुआ है. फिर भी अब उन्हें जानकारी मिली है एक सप्ताह के अंदर सभी आवेदनों की ऑनलाइन कराने का कार्य संपन्न करा लिया जायेगा. सीओ के आश्वासन के बाद आवेदकों का रूख नरम हुआ तब जाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को शुरू कराया जा सका. इधर मुखिया राजकुमार सिंह का कहना है कि आठ माह पूर्व आयोजित सरकार आपके द्वार में पंचायत के 167 आवेदकों का फाॅर्म एक्सल सीट में तैयार कर प्रखंड कार्यालय भेजा गया लेकिन खानापूर्ति करते हुए मात्र एक ही आवेदन को स्वीकृति दी गई है. शेष आवेदन को प्रखंड से ऑनलाइन ही नहीं कराया गया है. ऐसे में योग्य आवेदक को पेंशन के लाभ से वंचित रखा गया है. कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई पहल नहीं हुई. पुनः सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में जनता में आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है. कार्यक्रम में जरूआडीह पैक्स प्रबंधक के कारनामों के खिलाफ भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. पहुंचे किसानों के अनुसार धान बेचने के छह महीनें से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समर्थन मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है. सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है.बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग :
इस कार्यक्रम में बिजली विभाग के एक भी कर्मी उपस्थित नहीं हुए जिससे भी आवेदकों में रोष देखा गया. कहा कि बिजली के अभाव में सरकार आपके द्वार में आने वाले आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पा रही है. ऐसे में विभाग के कनीय अभियंता को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग पर कार्रवाई की मांग सीएम से की है. कहा बिजली गायब कर कार्यक्रम को विभाग प्रभावित कर रही है. मौके पर विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है