बिरनी प्रखंड के बाराडीह की पंसस रिंकू देवी व उनके पति श्रीराम यादव के खिलाफ दो लोगों ने भरकट्टा ओपी में आवेदन दिया है. गुलाबी देवी ने कहा है कि 25 नवंबर की शाम साढे सात बजे पंसस व उसके पति श्रीराम यादव, राहुल यादव, जानकी यादव, सुभाष यादव, नारायण यादव, संदीप यादव उसके घर आकर गाली-गलौज की और कहा कि तुम्हारे बेटे भीम यादव को जान से मारकर फेंक देंगे. वहीं, दूसरे आवेदन में प्रसादी यादव ने भी उक्त सभी नामित व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है. प्रसादी का कहना है कि 25 नवंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे उक्त लोग हथियार लेकर उसके घर के पास आकर घर के सामने लगे भाजपा के झंडे को खोल देने का दवाब बनाया. झंडा खोलने से मना कर किया, तो उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे.
आरोप बेबुनियाद :
पंसस रिंकू देवी व उसके पति श्रीराम यादव ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. भरकट्टा ओपी में कार्यरत एसआई संतोष कुमार दुबे ने बताया कि गुलाबी देवी व प्रसादी यादव से आवेदन मिला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है